Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरDoctors Strike in Bageshwar Over Kolkata Medical College Incident OPD Services Halted
जिले के डॉक्टरों ने किया ओपीडी का बहिष्कार
कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर बागेश्वर जिले के डॉक्टरों ने कड़ी आपत्ति जताई। शनिवार को ओपीडी का बहिष्कार किया गया, जिससे मरीज परेशान हैं। हालांकि, गंभीर मरीजों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 17 Aug 2024 05:54 AM
बागेश्वर। कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म तथा हत्या की घटना पर जिले के डॉक्टरों ने कड़ी आपत्ति जताई है। विरोध में जिले में शनिवार को ओपीडी का बहिष्कार किया गया। डॉक्टरों की हड़ताल का असर सुबह से देखने को मिल रहा है। अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है, हालांकि डॉक्टर मानवीय आधार पर गंभीर मरीजों को भी देख रहे हैं। ओपीडी बंद होने से दूर-दराज से आने वाले खांसी-बुखार तथा अन्य रोगी परेशान हैं। उधर कांडा व कपकोट में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया और काला फीता बांधकर विरोध जताया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।