Doctors Protest at Bageshwar Hospital Over Unjust Actions and Patient Care Crisis जिला अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDoctors Protest at Bageshwar Hospital Over Unjust Actions and Patient Care Crisis

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी

बागेश्वर के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी मांगों के लिए मंगलवार को हड़ताल जारी रखी। हड़ताल के कारण गंभीर रोगियों को महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 30 Sep 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी

बागेश्वर। अपनी मांगो को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर मंगलवार को भी हड़त पर रहे। हड़ताल के चलते अस्पताल में भी सन्नाटा पसर गया है। गंभीर किस्म के रोगी निजी अस्पताल में महंगे दामों में इलाज कराने को मजबूर हैं। कई मरीज वाहन बुक कराकर हल्द्वानी व अल्मोड़ा जाने लगे हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले चिकित्सक मंगलवार को जिला अस्पताल में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को अनकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही सीएमएस डॉ. तपन शर्मा के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

साथ ही अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जो न्यायोचित नहीं है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. तपन शर्मा, संगठन के अध्यक्ष डॉ. गिरीजा शंकर जोशी, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. कल्पना, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. चंद्रमोहन भैसोड़ा, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. मोनिका पूरी, डॉ. भूपेंद्र घटियाल बिट्टू, डॉ रीमा उपाध्याय, डॉ. कुमार अमित, डॉ गायत्री पांगती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।