ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वर सनगाड़ मेले की तैयारियां को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

सनगाड़ मेले की तैयारियां को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

सनगाड़ गांव स्थित श्री श्री 1008 नौलिंग देव मंदिर में सुप्रसिद्ध नवमी का मेला 18 अक्टूबर को लगेगा। मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं...

   सनगाड़ मेले की तैयारियां को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 26 Sep 2018 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सनगाड़ गांव स्थित श्री श्री 1008 नौलिंग देव मंदिर में सुप्रसिद्ध नवमी का मेला 18 अक्टूबर को लगेगा। मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं ।

बुधवार को ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएम से मेले में सांस्कृतिक दल भेजने आदि व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील की। शिष्टमंडल ने बताया कि नौलिंग मंदिर में 10 अक्टूबर से नवरात्र पर्व शुरू होगा। 18 अक्टूबर से नवमी का मेला दिन और रात में लगेगा। इस दौरान उन्होंने धरमघर-सनगाड़ सड़क की हालत सुधारने के जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की। जिस पर डीएम रंजना राजगुरु ने उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें