ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरधूराफाट-रीठागाड़ के जंगल धधके

धूराफाट-रीठागाड़ के जंगल धधके

जिले में मौसम के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश, कहीं आंधी तो कहीं जंगलों की आग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई...

धूराफाट-रीठागाड़ के जंगल धधके
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 12 May 2019 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मौसम के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश, कहीं आंधी तो कहीं जंगलों की आग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। रविवार को धूराफाट और रीठागाड़ के जंगलों में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम क्षेत्र में बारिश होने से जंगल की आग बुझ गई। रविवार को धूराफाट क्षेत्र के कंपार्ड एक, 19 और 21 में आग लग गई। तेज धूप और हवा के चलने से आग तेजी से फैलती गई। जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा। ईमारती लकड़ियां और चारा पत्ती भी आग की भेंट चढ़ गए। दोपहर को आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। जिससे कर्मचारियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद वह आग पर काबू पाने में सफल हुए। ग्रामीण गोविंद सिंह, पूरन सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र के जंगल धधक रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग से हर साल लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो जाती है। इधर डीएफओ बीएस शाही ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया। जिले के अन्य स्थानों में लगी आग बारिश ने बुझा दी है। फिलहाल कहीं और आग लगने की सूचना नहीं है। इधर जंगलों में इमारती लकड़ी होने के कारण वन निगम की टीम भी आग बुझाने में लगी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें