Demonstration of villagers for the demand of road सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDemonstration of villagers for the demand of road

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सड़क की मांग को लेकर साता-प्यारा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अब प्रशासन को गांव में ही बुलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 27 Oct 2021 04:41 PM
share Share
Follow Us on
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सड़क की मांग को लेकर साता-प्यारा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अब प्रशासन को गांव में ही बुलाया जाएगा, यहां आने के बाद ही उन्हें परेशानी दिखेगी। चेतावनी दी कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण शुरू नहीं किया तो इस बार चुनाव का पूरा बहिष्कार किया जाएगा। विकास विरोधी लोगों को चुनने से अच्छा अंदर बैठे रहेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण बुधवार को ग्राम प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में गांव में एकत्रित हुए। यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने शासन, प्रशासन तथा विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव को जोड़ने के लिए 2009 में सर्वे हुआ। तब से लेकर आज तक सड़क नहीं बन पाई। कई बार ग्रामीण आंदोलन तक कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी है। सड़क के अभाव में प्रवासी गांव आने को तैयार नहीं है। गांव से लगातार पलायन हो रहा है। यदि सरकार व प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। चेतावनी देने वालों में दरबार सिंह, सोबन सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, दीवान सिंह, हयात सिंह, मोहन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।