ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरवन विभाग के ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत

वन विभाग के ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत

वन विभाग में संविदा पर तैनात एक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसका शव चारपाई में शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया...

वन विभाग के ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 12 Jan 2018 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग में संविदा पर तैनात एक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसका शव चारपाई में शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजन सदमे में है। कठायतबाड़ा गांव के शिव राम 38 साल पुत्र मथुरा राम, बीती रात खाना खाकर सो गए। सुबह उनकी पत्नी बीना देवी ने उन्हें उठने को कहा। लेकिन वे विस्तर से नहीं उठे। उन्होंने बच्चों को उनके पास भेजा। लेकिन उनकी तरफ से कोई जबाव नहीं मिला। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर के तीन बच्चे हैं। वे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं। मृतक की दस साल की बेटी प्रिया ने बताया कि शाम को वे ड्यूटी से सही सलामत घर आए। उन्होंने खाना भी खाया। उनकी मौत पर परिवार सदमे में है। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। विसरा जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें