ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा पैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा

पैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा पैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा

बागेश्वर- अमसरकोट मोटर मार्ग में पैराफिट न होने के कारण वाहन चालकों व यात्रियों को खतरा बना हुआ है। मार्ग के एक ओर खतरनाक खाई व नदी होने के कारण इस संकरे मार्ग में यात्री जान हथेली में रखकर चलने को...

पैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा
पैराफिट न होने से दुर्घटना का खतरा
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर- अमसरकोट मोटर मार्ग में पैराफिट न होने के कारण वाहन चालकों व यात्रियों को खतरा बना हुआ है। मार्ग के एक ओर खतरनाक खाई व नदी होने के कारण इस संकरे मार्ग में यात्री जान हथेली में रखकर चलने को बाध्य हैं। वाहन चालक चंदू टंगणियां, गिरीश टंगड़िया, हेमंत बलसूनी, अनिल सिंह, दीपक सिंह ने बताया कि अमसरकोट मोटर मार्ग में थौणांई से द्वारिकाधीश मोटर मार्ग तक मार्ग संकरा है। इस मार्ग में प्रतिदिन कई वाहन चलते हैं। मार्ग के संकरा होने व एक ओर खाई व नदी होने के कारण हर वक्त यात्री व वाहन चालक जान जोखिम में रखकर चलते हैं। कहा कि इस मार्ग का चौड़ीकरण करने व मार्ग में पैराफिट लगाए जाने की लंबे समय से मांग की जाती रही है परंतु लोनिवि पैराफिट नहीं लगा रही है। जिससे मार्ग में दुर्घटना का भय बना हुआ है। इधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरके पुनेठा ने बताया कि मार्ग में कुछ मीटर तक पैराफिट लगा दिए हैं। शेष मार्ग पर पैराफिट व चौड़ीकरण के लिए धन की मांग की गई है। धन मिलते ही कार्य कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें