ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरडामरीकरण न होने के कारण ग्रामीण परेशान

डामरीकरण न होने के कारण ग्रामीण परेशान

बिलौना-पगना मोटर मार्ग में डामरीकरण न होने के कारण खोला, पगना, कठानी, खलाचैंरा के लगभग 80 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

डामरीकरण न होने के कारण ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 23 Mar 2019 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलौना-पगना मोटर मार्ग में डामरीकरण न होने के कारण खोला, पगना, कठानी, खलाचैंरा के लगभग 80 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र डामरीकरण शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीण हरीश मेहता, कैलाश मेहता, संदीप मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सडक योजना के तहत बने बिलौना पगना मोटर मार्ग का कटान दस वर्ष पूर्व किया गया था जिस पर अब तक डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है। कहा कि कुछ दिन पूर्व विभाग द्वारा कुछ दिन मार्ग में मिट्टी व कंकड़ डाल दिया जिससे मार्ग और खतरनाक हो गया है। डामरीकरण न होने के कारण मामूली बरसात में फिसलन होती है जिससे दो पहिया वाहन चलना बंद हो जाते हैं जबकि फिसलन व कीचड़ के चलते कई स्थानों पर चौपहिया वाहन भी नहीं चल पाते हैं। बताया कि मोटर मार्ग के निर्माण के दस वर्ष तक डामरीकरण न होने के कारण उनके गांवों के 80 परिवारों को यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही है। यात्री वाहन चालक मानक से अधिक किराया लेने को मजबूर हैं। रात को मार्ग में वाहन नहीं चलते हैं। ज्ञापन में कहा है कि यदि मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण नहीं किया गया तो आगामी बरसात में ग्रामीण फिर से दिक्कतों का सामना करेंगे। उन्होंने शीघ्र डामरीकरण किए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें