ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरछात्र-छात्राओं को दी कोरोना वायरस की जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी कोरोना वायरस की जानकारी

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटफुलवाड़ी में जागरुकता अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस...

छात्र-छात्राओं को दी कोरोना वायरस की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 15 Feb 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटफुलवाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस की जानकारी दी। इसके दुष्प्रभाव से विश्व भर में फैली बीमारी और इस वायरस से बचने के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक देवीदत्त जोशी ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से होते हुए हमारे देश तक पहुंच गया है। विश्व भर में इसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रेडक्रास के एफएमआर प्रशिक्षक प्रमोद जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण बताए। उन्होंने छात्रों को हाथ धोने के तरीके भी बताए। कहा कि स्वच्छता नहीं होने से ही अधिकांश बीमारियों का जन्म होता है। उन्होंने बच्चों से खाने से पूर्व और शौच के बाद हाथों को साफ कर धोने को कहा। उन्हें किसी तरह की बीमारी शुरू होते ही डॉक्टर से जांच कराने को प्रेरित किया। जूनियर रेडक्रास प्रभारी दलीप गढ़िया ने सभी छात्र-छात्राओं से लोगों को जागरुक करने को कहा। इस मौके पर मनोज कुमार, प्रकाश उपाध्याय, हेमलता पांडेय, निर्मला लोहुमी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें