ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरप्रधान संगठन की सात मांगों पर सहमति बनी

प्रधान संगठन की सात मांगों पर सहमति बनी

-संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात फोटो परिचय- प्रधान संगठन ने...

प्रधान संगठन की सात मांगों पर सहमति बनी
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 20 Jul 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। संवाददाता

प्रधान संगठन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से प्रयासरत है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जहां उन्होंने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें सात मांगों पर सहमति बनी है।

प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर संभल के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पंचायती राज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जहां 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। उन्होंने सचिव को तत्काल शिष्टमंडल से वार्ता करने को कहा। जहां सचिव के साथ सात मांगों पर सहमति बनी। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट व आधिकारिक घोषणा के लिए सचिव ने 15 दिन का समय मांगा। साथ ही लिखित आश्वासन संगठन को दिया। संगठन ने 15 दिन के भीतर सात मांगों पर आधिकारिक घोषणा ने होने पर उग्र रणनीति तय करने को चेताया है। इस अवसर पर संरक्षक मनोहर आर्या, प्रताप रावत, कुंडल महर, मीनू नेगी, देवेन्द्र भंडारी, पुष्पा रावत आदि शामिल रहे।

-----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें