ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में एटीएम में कैश की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

बागेश्वर में एटीएम में कैश की किल्लत से उपभोक्ता परेशान

नगर के एटीएम में कैश की किल्लत है। रविवार को चार एटीएम को छोड़कर बाकी शोपीस बने रहे। कैश नहीं होने से मेले के बाद लौट रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खरीदारी करने को रुपये निकालने वाले भी...

बागेश्वर में एटीएम में कैश की किल्लत से उपभोक्ता परेशान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 21 Jan 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के एटीएम में कैश की किल्लत है। रविवार को चार एटीएम को छोड़कर बाकी शोपीस बने रहे। कैश नहीं होने से मेले के बाद लौट रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खरीदारी करने को रुपये निकालने वाले भी परेशान रहे। नगर में कुल 13 एटीएम हैं। बैंक में अवकाश होने के चलते अधिकांश एटीएम रविवार की सुबह तक खाली हो गए। जिससे लोगों को कैश निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। मुख्य बाजार में कूर्मांचल बैंक के एटीएम पर भी दोपहर बाद कैश समाप्त हो गया। हालांकि एसबीआई के एटीएम से रविवार को लोगों को राहत मिली। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से भी कैश निकला, लेकिन बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम का सर्वर डाउन रहने से परेशानी हुई। नगर के बाकी एटीएम शोपीस बने रहे। उपभोक्ता प्रमोद कुमार, आयुष साह, हेमंत कालाकोटी, विनय कुमार, संजय सिंह आदि ने बताया कि कैश नहीं होने से मेला देखकर वापस जाने वाले अधिक परेशान हो रहे हैं। इधर एसबीआई के शाखा प्रबंधक आरएस पतियाल ने बताया कि एटीएम में समय-समय पर कैश उपलब्ध कराकर लोगों की परेशानी कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें