Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsConsumer Awareness Program for Anganwadi Workers in Garud Block

गरुड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

गरुड़ विकास खंड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बीआईएस केयर एप के माध्यम से उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के तरीके बताए गए। कार्यकर्ताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 9 Sep 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

विकास खंड गरुड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो के देहरादून शाखा के निदेशक डॉ. सौरभ तिवारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीआईएस केयर एप के माध्यम से उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आईएसआई मार्क वाले उत्पादों की जांच सीएमएल नंबर से, हॉलमार्क वाले उत्पादों की जांच एचयूआईडी नंबर से और आर मार्क वाले उत्पादों की जांच सीआरएस नंबर से की जा सकती है। सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल में बीआईएस केयर एप डाउनलोड कराया गया और इसका इस्तेमाल करना सिखाया गया।

कार्यक्रम के अंत में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों का ही उपयोग करेंगे और आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आर मार्क वाले उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच करेंगे। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र कुमार, सुपरवाइजर आशा जोशी, जयंती बिष्ट और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रिसोर्स पर्सन दीपचंद जोशी ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।