ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष

पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निर्णयात्मक लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली कराकर ही रहेंगे। यह बात उन्होंने देहरादून में धरना प्रदर्शन कर...

पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 18 Oct 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निर्णयात्मक लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली कराकर ही रहेंगे। यह बात उन्होंने देहरादून में धरना प्रदर्शन कर वापस लौटने पर कही। उन्होंने जल्द ही नए सिरे से आंदोलन करने की चेतावनी दी। देहरादून में हुई महारैली में पुरानी पेंशन बहाली मंच के 40 सदस्यों ने जिले से प्रतिभाग किया था। वहां से लौटे कर्मचारियों ने आंदोलन को पेंशन बहाली होने तक गतिमान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि नई पेंशन कर्मचारी विरोधी है। उन्होंने नई पेंशन अगर कर्मचारी हित में है तो देश के सांसद, विधायक, मंत्री को भी इसके दायरे में लाना होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। जब तक सरकार उनकी जायज मांग को मानते हुए पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मुकुल भाकुनी, लक्ष्मण कोरंगा, संजय जनौटी, प्रदीप गड़िया, प्रकाश टाकुली, महेश गोस्वामी, प्रदीप जोशी, डा.गिरीश पंत, प्रमोद पांडे, ललित रौथान, शार्दुल मेहरा, संजय कुमार, प्रताप सिंह रावत, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें