ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरविकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

युवा कल्याण विभाग तथा प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पुष्पा...

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 01 Nov 2023 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कल्याण विभाग तथा प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में युवा महोत्सवों की भूमिका अहम होती हैं। महोत्सव में कलाकार बेहतरीन प्रदर्शन करें।
ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा महोत्सव में उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारे खून में रची होती है। जिस राज्य की संस्कृति जितनी समृद्धशाली होगी, राज्य उतना ही खुशहाल होगा। अध्यक्षता करते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतियोगिता की नींव होती है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में यह मंच बेहतरीन साबित होगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी का स्वागत किया। इस मौके पर लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गीत का महोत्सव में आयोजन किया जा रहा हैं। वही कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, आनंदी एकदमी, सक्षम डांस , जीजीआईसी, महर्षि विद्या मंदिर की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में निर्णायक हेमा आर्या, राजेंद्र प्रसाद, नेहा मेहता, पिंटू धपोला, रविंद्र हरड़िया, पूनम मेहता मौजूद रहे। संचालन अजय चंदोला ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े