ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमहाविद्यालय के छात्रों ने जलाया कुलपति का पुतला

महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया कुलपति का पुतला

में स्नातक स्तर पर सीट नहीं बढ़ाए जाने से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शनिवार को उन्होंने कॉलेज के मैदान में कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला...

महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया कुलपति का पुतला
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 27 Jul 2019 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर सीट नहीं बढ़ाने से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शनिवार को उन्होंने कॉलेज के मैदान में कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। गागरीगोल स्थित डिग्री कॉलेज में पूरे क्षेत्र कर एकमात्र हायर शैक्षणिक संस्थान है। यहां क्षेत्र के सभी गांवों से पढ़ने छात्र आते हैं। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कुल 212 सीटें ही निर्धारित की गई हैं, जबकि प्रवेश पाने वालों की संख्या कहीं अधिक है। जिससे कई छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं, उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने 24 जुलाई को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। 26 जुलाई को कॉलेज में तालाबंदी कर रोष जताया। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुई। जिससे गुस्साए छात्रों ने शनिवार को कुलपति को पुतला फूंका। उन्होंने जल्द सीटें बढ़ाने की मांग की। कहा कि प्रवेश पाना सभी का हक है। अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर दीपक खुल्बे, अभय नेगी, अंकित जोशी, धीरज नेगी, संतोष कंसेरी, मनीषा, रेनुका, भावना, हेमा, बबिता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें