ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरदूसरे दिन भी जमकर बरसे मेघ

दूसरे दिन भी जमकर बरसे मेघ

जिले में दूसरे दिन भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता दिखने लगे हैं। इन दिनों रबी की फसल की कटाई का काम भी शुरू हो गया है। इस कारण चिंता बढ़ने लगी है।मालूम हो कि जिले में 24...

दूसरे दिन भी जमकर बरसे मेघ
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 15 Apr 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में दूसरे दिन भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता दिखने लगे हैं। इन दिनों रबी की फसल की कटाई का काम भी शुरू हो गया है। इस कारण चिंता बढ़ने लगी है।मालूम हो कि जिले में 24 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल होती है। सोमवार को कपकोट तहसील में सरयू घाटी में जमकर ओले गिरे। मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय समेत कांडा तहसील में भी गरज- चमक साथ बारिश हुई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए किसान परेशान हो गए है। प्रगतीशील किसान प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार जोड़ों में बारिश अच्छी हुई थी। इस कारण रबी की फसल अच्छी हुई थी। अब लगातार बारिश के कारण उनकी परेशानी बढ़ने लगी है। इन दिनों गेहूं कटाई शुरू हो गई है। ऐसे में लगातार बारिश होने से उन्हें फसल काटने में भारी परेशानी होगी। कोरोना के चलते पहले ही मजदूर नहीं मिल रहे हैं। यदि मौसम ऐसे ही रहा तो किसान बेहाल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मजदूरों की संख्या में इजाफा करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें