Central Team Inspects Disaster-Affected Areas Relief Measures Initiated दूसरे दिन भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में रही केंद्रीय टीम, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsCentral Team Inspects Disaster-Affected Areas Relief Measures Initiated

दूसरे दिन भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में रही केंद्रीय टीम

केंद्र सरकार की उच्च-स्तरीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हड़बाड़ गांव में भूमि धंसाव से सात परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 9 Sep 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में रही केंद्रीय टीम

केंद्र सरकार से गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने मंगलवार को जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदाग्रस्त गांव हड़बाड़ में भूमि धंसाव तथा भूस्खलन की घटनाओं से सात परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन ने स्थानीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट किया है। उन्हें आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। प्रभावितों के विस्थापन को लेकर तेजी से कार्रवाई चल रही है। केंद्रीय टीम ने ड़ंगोली बालीघाट मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया। मोटर मार्ग के 32 तथा 34 किलोमीटर के बीच में सड़क धंस रही है। उन्होंने लोनिवि को सड़क सुधारीकरण के समय पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

इसके अतिरिक्त टीम ने पिटकुल क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां मलबा आने से 132 केवी सर्विस स्टेशन को काफी क्षति हुई है। केंद्रीय टीम ने घटनास्थलों पर हुए नुकसान का आंकलन किया तथा राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने केंद्रीय टीम को आपदा की स्थिति, बचाव व राहत कार्यों की प्रगति तथा विभिन्न विभागों को हुए नुकसान का विवरण प्रस्तुत किया। टीम के समक्ष विभागवार हानि का संक्षिप्त प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस. नबियाल, उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।