ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपहाड़ी और हिन्दी गानों से मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

पहाड़ी और हिन्दी गानों से मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

जिला मुख्यालय में निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी मतदाताओं को पहाड़ी और हिन्दी गानों के माध्यम से रिझाने में जुट गए...

पहाड़ी और हिन्दी गानों से मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 11 Nov 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय में निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी मतदाताओं को पहाड़ी और हिन्दी गानों के माध्यम से रिझाने में जुट गए हैं।

नवंबर 18 को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। गीत-संगीत के जरिए प्रत्याशी मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। गानों के माध्यम से प्रत्याशी माहौल को अपने पक्ष में करने पर जुटे हुए हैं। इसके लिए समर्थक प्रत्याशियों का खूब गुणगान कर रहे हैं। गाने में प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ समर्थन मांगा जा रहा है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी जनसभा कर दोनों दलों पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। तो कुछ निर्दलीय प्रत्याशी आवारा जानवर, सफाई व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी बात जनता के बीच रखकर समर्थन मांग रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें