ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरदूसरे चरण के लिए प्रचार थमा, 11 को होगा मतदान

दूसरे चरण के लिए प्रचार थमा, 11 को होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जोर लगाएंगे। दूसरे चरण में 11 अक्तूबर को गरुड़ ब्लॉक की 106 ग्राम पंचायतों की वोटिंग होनी...

दूसरे चरण के लिए प्रचार थमा, 11 को होगा मतदान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 09 Oct 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जोर लगाएंगे। दूसरे चरण में 11 अक्तूबर को गरुड़ ब्लॉक की 106 ग्राम पंचायतों की वोटिंग होनी है। जिसके लिए 123 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां के लिए आज गुरुवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।

जिले में पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जा रहे हैं। पहले चरण में पांच अक्तूबर को बागेश्वर ब्लॉक के लिए वोट डाले गए थे, जबकि तीसरे चरण में 16 अक्तूबर को चुनाव होंगे। दूसरे चरण में गरुड़ विकास खंड में वोटिंग होनी है। जिसके लिए बुधवार शाम तक जोरशोर से प्रचार हुआ। सभी प्रत्याशी अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहे हैं। गुरुवार के दिन बिना शोरगुल के प्रचार किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने समर्थन में प्रचार करेंगे। 11 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिसमें विकास खंड के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएसएस पांगती ने कहा दूसरे चरण में गरुड़ के 75 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां 23 ग्राम प्रधानों का निर्विरोध चुना जाना तय है। जिला पंचायत की छह और क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों पर भी इसी दिन मतदान होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियों की ब्लॉक मुख्यालय से रवानगी होगी। उन्होंने कहा विकास खंड में कुल 57301 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 28332 महिला और 28969 पुरुष मतदाता हैं। मतदान के दिन बूथों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। --------------

चुनाव चिह्न आवंटित किए

बागेश्वर। कपकोट विकास खंड से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। जिला पंचायत कार्यालय से जिला पंचायत और कपकोट ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिए गए। चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें