ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमतदाता पंजीकरण को 10 अक्तूबर से चलेगा अभियान

मतदाता पंजीकरण को 10 अक्तूबर से चलेगा अभियान

डीएम रंजना ने कहा कि 18 से 21 साल आयु के युवाओं को निर्वाचक नामावली में जोड़ने को 10 अक्तूबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ से एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में प्रारूप छह, सात, आठ...

मतदाता पंजीकरण को 10 अक्तूबर से चलेगा अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 27 Sep 2017 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रंजना ने कहा कि 18 से 21 साल आयु के युवाओं को निर्वाचक नामावली में जोड़ने को 10 अक्तूबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ से एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में प्रारूप छह, सात, आठ और आठ क के साथ अपने-अपने मतदेय स्थलों में उपस्थित रहने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में युवा मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर डीएम ने राजीनतिक दलों के पदाधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार और सुपरवाइजरें के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 17 और 24 अक्तूबर को विशेष अभियान चलेगा। जिसमें बीएलओ अपेन मतदेय स्थल के ग्राम पंचायतों व मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र का विवरण देंगे। छूटे नागरिकों का भी नाम अंकित किया गया। 22 अक्तूबर व चार नवंबर को मतदेय स्थल से राजनीतिक दलों के नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों से दावे प्राप्त करेंगे। बैठक में तहसील मुख्यालय पर बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण देने, राजनीतिक दलों के बीएलए नियुक्त किए जाने, पुनरीक्षण कार्य के लिए तहसील स्तर पर नोड अधिकारी की नियुक्ति करने, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने नोडल अधिकारी को पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वृहद प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य में दावे व आपत्तियों का कार्य जिला मुख्यालय में किया जाएगा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शेर सिंह गडि़या, बसपा जिलाध्यक्ष सुंदर कुमार स्यूनेवाल, राजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस प्रवक्ता विनोद पाठक, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, रिंकू बिष्ट, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें