अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ललिता वर्मा ने किया नामांकन
नगर पंचायत गरुड़ में भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ललिता वर्मा ने उत्साह से नामांकन किया। उन्होंने नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपाई ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस...

नगर पंचायत गरुड़ में भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ललिता वर्मा ने जोशखरोस के साथ नामांकन किया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। इस मौके पर भाजपाई ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ललिता वर्मा, राम मंदिर दर्शानी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अंकित जोशी, नौघर वार्ड से मोहन सिंह अल्मिया, भकुनखोला वार्ड से ललिता प्रसाद, गढ़सेर वार्ड से राज ममगाई, स्याल्देटीट से मोनिका वर्मा ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक पार्वती दास ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। इस दौरान पूर्व जिपंस बसंती देव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, संजय साह, हरीश रावत, जनार्दन लोहुमी, जेसी आर्या, लक्ष्मी दत्त पांडे, राजेंद्र नेगी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।