ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरयोजना का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंचे: धमेंद्र

योजना का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंचे: धमेंद्र

आजीविका के प्रभागीय परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि परियोजना द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का लाभ गरीब से गरीब तक पहुंचे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष...

योजना का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंचे: धमेंद्र
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 30 Apr 2019 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

आजीविका के प्रभागीय परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि परियोजना द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का लाभ गरीब से गरीब तक पहुंचे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक हर किसान की आय दोगुनी हो इस पर समूहों को काम करना होगा।

तहसील मार्ग स्थित एक होटल में गरुड़ विकास खंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आजीविका प्रभागीय परियोजना प्रबंधक पांडे ने कहा कि हिमोत्थान सोसायटी के माध्यम से गरुड़ में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इसमें कृषि, बागवानी के अलावा स्वरोजगार भी अपनाया जा रहा है। महिला समूहों के माध्यम से यह कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने समिति से जुड़ी महिलाओं से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है। यहां सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक, राजेश श्रीवास्तव, भाष्कर जोशी, अशोक टम्टा, वीरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें