ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरअनुशासित और संयमित बनें कैडेटः कर्नल चौधरी

अनुशासित और संयमित बनें कैडेटः कर्नल चौधरी

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे...

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे...
1/ 2जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे...
जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे...
2/ 2जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 24 May 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 81 यूके बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए कैंप कमाडेंट कर्नल सिद्धार्थ चौधरी ने कैडेटों को अनुशासन का महत्व बताया। उनसे अनुशासित और संयमित बनकर समाज हित में कार्य करने को कहा।

शुक्रवार को शिविर के पहले सत्र में कैडेटों ने परेड में भागीदारी की। योग और व्यायाम से शरीर व मन को तंदुरुस्त रखने के गुर सीखे। कर्नल चौधरी ने कैडेटों को दस दिनों में किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्हें सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया। कहा शिविर के दौरान कैडेटों को कई उपयोगी बातें सीखने को मिलेगी। उन्होंने कैशलेस के बारे में भी बताया। कैडेटों को अल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा, इको कंपनियों में बांटा गया। उन्हें तेज चल, धीरे चल, दाएं मुड़, बाएं मुड़, सल्यूट, सलामी शस्त्र सलामी, बाजूशस्त्र, बगल शस्त्र हथियारों के साथ-साथ विशेष गार्ड निरीक्षण और पीआई स्टॉफ ने ड्रिल का अभ्यास कराया। उन्हें हथियारों के प्रकार प्वाइंट टू-टू, एसएलआर आदिकी जानकारी भी दी गई। उनके प्रत्येक भाग के बारे में भी बताया गया। आने वाले दिनों में कैडेटों को शूटिंग, शारीरिक दक्षता, भाषण और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी करने का मौका मिलेगा। सायंकालीन सत्र मे कैडेटों ने विभिन्न खेलों में हाथ आजमाया। दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर में 500 कैडेट और पांच एनसीसी एनएनओ प्रतिभाग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें