ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबैजनाथ पुलिस ने पकड़ी एक लाख की शराब

बैजनाथ पुलिस ने पकड़ी एक लाख की शराब

अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए थाना बैजनाथ ने एक कार से अवैध शराब की खेप बरामद की है। वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...

बैजनाथ पुलिस ने पकड़ी एक लाख की शराब
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 15 Oct 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध शराब पर शिकंजा कसते हुए थाना बैजनाथ ने एक कार से अवैध शराब की खेप बरामद की है। वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को बैजनाथ पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने एचआर 26 एस 3697 एस एक्स फोर कार को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार की डिगी में गैस चेंबर के भीतर पीछे की सीट के अंदर से शराब की 324 बोतल हरियाणा मार्का की मैकडावल एवं इम्पेक्ट ग्रीन विस्की बरामद की। वाहन में सवार संदीप पुत्र राजवीर निवासी महेंदीपुर थाना मुरथल, जिला सोनीपथ हरियाणा एवं बलदेव सिंह पुत्र दलीप सिंह जाखुदा निवासी जिला झज्जर, हरियाणा गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब को मुनस्यारी ले जा रहे थे। यहां कांस्टेबल राजेश भट्ट, प्रताप नाथ, योगेश पाण्डे, जीवन चन्द्र पाण्डे मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें