ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबैजनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बैजनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बैजनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवार को महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा। शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा अर्चना की। गोमती से गागर में जल भरकर शिव का जलाभिषेक...

बैजनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 30 Jul 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बैजनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवार को महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा। शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा अर्चना की। गोमती से गागर में जल भरकर शिव का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा इलाका शिवमय रहा।बैजनाथ धाम शिव और पार्वती की विवाह स्थली के नाम से सुविख्यात है। उत्तराखंड के शिवालयों में बैजनाथ धाम के अलावा शिव और पार्वती की एक साथ कही भी पूजा नहीं होती है। जो भक्त सावन माह के हर सोमवार को सच्चे मन से बैजनाथ शिवालय में जलाभिषेक करता है। उसकी मन्नत शिव और पार्वती पूरा करते है। बैजनाथ शिवालय की स्थापना नौवीं सदी में चंद्र राजाओं ने की थी। कहा जाता है कि विवाह के बाद शिव, पार्वती और बारातियों ने बैजनाथ धाम में एक रात विश्राम किया था। बैजनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में पार्वती की एक आदम कद मूर्ति और शिव लिंग है। मंदिर में शिव और पार्वती की एक साथ पूजा होती है। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से सावन माह के हर सोमवार को बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करता है। उसकी हर मन्नत पूरी होती है। सावन माह में देश के विभिन्न प्रांतों के लोग जलाभिषेक करने यहां आते हैं। मंदिर के पुजारी पूरन गिरी और प्रकाश गिरी ने बताया कि आज सोमवार को मंदिर में सुबह चार बजे से जलाभिषेक होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें