Bagheswar District Sports Competitions Junior Schools Shine in Kho-Kho and Kabaddi नितिन ने जीती 100 और 200 मीटर की दौड़, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBagheswar District Sports Competitions Junior Schools Shine in Kho-Kho and Kabaddi

नितिन ने जीती 100 और 200 मीटर की दौड़

जनपद बागेश्वर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। आज अमसरकोट संकुल की प्रतियोगिताएं इंटर कॉलेज क्जिवैराली में संपन्न हुई। जूनियर खो-खो और कबड्डी में अमतौड़ा और अमसरकोट संयुक्त विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 13 Sep 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
नितिन ने जीती 100 और 200 मीटर की दौड़

जनपद बागेश्वर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में संकुल अमसरकोट की खेलकूद प्रतियोगिताएं आज इंटर कॉलेज क्जिवैराली में संपन्न हुई, जिसमें संकुल के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों नेप्रतिभाग किया। जूनियर खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल अमतौड़ा एवं जूनियर हाई स्कूल अमसरकोट संयुक्त रूप से विजयी हुए। जबकि प्राथमिक वर्ग खो खो प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग लंबीकूद एवं 200 तथा 100 मीटर दौड़ में भी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर से नितिन परिहार ने प्रथम स्थान तथा धीरज थापा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र भैसोड़ा, मनोज द्याराकोटी, बलवंत कालाकोटी, धना नेगी, चंद्रशेखरजोशी, अनिल रावत आदि शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका अदा की। अंत में बच्चों को मेडल वितरित कर पुरस्किकृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।