Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar Taekwondo Association Honors Alisha Manral with Tilu Rauteli Award
तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त अलीशा मनराल को किया सम्मानित
बागेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में ताइक्वांडो खेल संघ ने अलीशा मनराल को तीलू रौतेली अवार्ड से सम्मानित किया। वक्ताओं ने बताया कि जिले की बेटियां ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और अब तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 6 Sep 2025 11:26 AM
बागेश्वर। जिला ताइक्वांडो खेल संघ ने तीलू रौतेली अवार्ड अलीशा मनराल को सम्मानित किया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जिले की बेटियों ताइक्वांडो खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अब तक नौ बेटियां तीलू रौतेली पुस्कार जीत चुकी हैं। इस अवसर पर दरवान सिंह परिहार सचिव जिला जिला संघ, आशीष धपोला उपाध्यक्ष, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, मनीष गड़िया, दीपक जोशी, किरण नेगी, ललित नेगी, गजेंद्र परिहार, जगदीश जोशी, गोकुल खेतवाल, विवेक नेगी, प्रदीप मेहता, बबलू खेतवाल, बालम बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




