ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपुलिस रही राज्यपाल के दौरे में व्यस्त, रामलीला में दो गुटों में हुआ जमकर संघर्ष

पुलिस रही राज्यपाल के दौरे में व्यस्त, रामलीला में दो गुटों में हुआ जमकर संघर्ष

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं,...

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं,...
1/ 2राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं,...
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं,...
2/ 2राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं,...
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 15 Oct 2018 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सुरक्षा में रविवार रात पुलिस मुस्तैद रही। जिस कारण नगर में रात भर अराजकता का माहौल बना रहा। अराजकतत्वों ने जहां रामलीला और दुर्गा पूजन स्थल में जमकर हंगामा काटा। वहीं, कांडा मार्ग में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

रविवार रात राज्यपाल मौर्य का लोनिवि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम था। पुलिस और जिला प्रशासन प्रोटोकाल के अनुसार उनकी सुरक्षा में लगा था। इसके लिए जनपद के सभी थानों की पुलिस फोर्स को सुरक्षा लगाया गया था। जिसका अराजकतत्वों ने जमकर फायदा उठाया। रामलीला, दुर्गा व देवी पूजा महोत्सव में आने वाली महिलाओं और युवतियों से अराजकतत्वों ने जमकर छेड़छाड़ की। नशेड़ियों ने भी नुमाइशखेत मैदान के पास आतंक मचाया। वहीं देर शाम कांडा टैक्सी स्टेंड में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। देर रात तक मार्ग में अफरा-तफरी मची रही। इससे दुर्गा और देवी पूजा में आने वाले भक्तों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस और जिला प्रशासन को घटना की भनक तक नहीं लगी। लगातार पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की जा रही है, परंतु पुलिस काम करती नजर नहीं आ रही है। ---------------------------------

बोले लोग

गुलदार के आतंक के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जो कोई निकलकर अपने परिवार के साथ आ भी रहे हैं, तो इन हुड़दंगकारियों के चलते लोग आने से डर रहे हैं। रविवार को अराजकता का माहौल चरम पर नजर आई और प्रशासन कही से कही तक नहीं दिखा। प्रशांत मलड़ा, अध्यक्ष, नगर देवी पूजा कमेटी।

---------------------

पुलिस प्रशासन को सख्ती के साथ पेश आना चाहिए, तभी महिलाओं को अपनी सुरक्षा का भरोसा रहेगा। जब हमारे समाज की महिलाएं ही घरों से बाहर नहीं निकलेंगी, तो इन आयोजनों का क्या मतलब रह जायेगा। कमेटी ने पूर्व की भांति पुलिस विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहयोग मांगा है। लेकिन रविवार की रात को सहयोग जैसी कोई नजर नहीं आई। बृजकिशोर वर्मा, अध्यक्ष, दुर्गा पूजा कमेटी।

------------------

रविवार को जगह-जगह पर झगड़े की सूचनाएं आती रहीं। रामलीला कमेटी के लोग पांडाल के बाहर खड़े रहकर व्यवस्थाओ को संभालते रहे। बार-बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पंहुचा। जिसके चलते रामलीला का कार्यक्रम समय से पहले ही रोकना पड़ा। मनोज पाण्डे, अध्यक्ष, रामलीला कमेटी

-----------------------------

इनसेट कोट-रविवार को राज्यपाल के प्रोग्राम के चलते पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं हो पाई। सोमवार शाम से पुलिस टीम मौजूद रहेगी। रविवार को सूचना मिलने के बाद कोतवाल को खुद मौके पर जाने कहा गया था। लेकिन जब तक वो वहां पंहुचे, वहां कोई नहीं मिला। गलत करते हुए जो भी पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंकज भट्ट, प्रभारी एसपी, बागेश्वर ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें