ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरअब बागेश्वर पुलिस करेगी बैंक प्रबंधक से धोखाधड़ी की जांच

अब बागेश्वर पुलिस करेगी बैंक प्रबंधक से धोखाधड़ी की जांच

स्टेट बैंक बागेश्वर के प्रबंधक के साथ एक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच अब बागेश्वर पुलिस करेगी। देहरादून पुलिस ने मामला बागेश्वर कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया है। घटनाक्रम...

अब बागेश्वर पुलिस करेगी बैंक प्रबंधक से धोखाधड़ी की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 30 Jun 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टेट बैंक बागेश्वर के प्रबंधक के साथ एक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच अब बागेश्वर पुलिस करेगी। देहरादून पुलिस ने मामला बागेश्वर कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया है। घटनाक्रम के अनुसार बागेश्वर एसबीई के शाखा प्रबंधक आरएस पतियाल 26 अप्रैल को मलेशिया से सिंगापुर की यात्रा में जाने के लिए एक एजेंसी से टिकट बुक कराया। जिस पर एजेंसी ने उन्हें चेन्नई भेजा तथा वहां छोड़ दिया। पतियाल वहां काफी परेशान हुए तथा किसी तरह वापस देहरादून आए। उन्होंने देहरादून कोतवाली में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई व एजेंसी के कर्मचारी व जयपुर निवासी कुलदीप सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देहरादून पुलिस ने मामला दर्ज करके शुक्रवार को बागेश्वर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है। कोतवाल तिलक राम वर्मा ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह चौहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें