दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सात नामांकन पत्र बिके
नगर पालिकाध्यक्ष के लिए नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। 17 सदस्यों ने भी नामांकन पत्र खरीदे, जबकि एक सभासद के लिए नामांकन हुआ है। अब तब बागेश्वर में
बागेश्वर। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन हालांकि बारिश रही, लेकिन लोगों का जोश कम नहीं हुआ। बागेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष के लिए नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। 17 सदस्यों ने भी नामांकन पत्र खरीदे, जबकि एक सभासद के लिए नामांकन हुआ है। अब तब बागेश्वर में अध्यक्ष के लिए नौ लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं, जबकि 28 लोग सदस्य के लिए खरीद चुके हैं। इसी तरह नगर पंचायत गरुड़ के लिए शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए दो व सदस्य के लिए पांच नामांकन पत्र बिके। यहां भी एक सदस्य ने नामांकन कराया है। अब तक यहां अध्यक्ष के लिए चार व सदस्य के लिए 28 लोग नामांकन कर चुके हैं। कपकोट में शनिवार को अध्यक्ष के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया, चार सदस्यों ने पत्र भरे। यहां अब तक अध्यक्ष के लिए एक व सदस्य के लिए 11 लोग नामांकन कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।