अधिकारी रहें अलर्ट मोड में: डीएम
बागेश्वर। मौसम विज्ञान विभाग के जिले में भारी बर्फबारी एवं कहीं-कहीं शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए एलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए जिलाधि
बागेश्वर। मौसम विज्ञान विभाग के जिले में भारी बर्फबारी एवं कहीं-कहीं शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए डीएम आशीष भटगांई ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शीतलहर बर्फबारी के चलते गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को चिह्नित कर रेनबसेरों तक पहुंचाएं। सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति खुले स्थान पर न सोए, रैन बसेरों में निराश्रित व्यक्तियों को पर्याप्त विस्तर आदि उपलब्ध कराएं। सड़क महकमे के अधिकारी बर्फबारी एवं भू-स्खलन आदि से मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में मार्ग को तत्काल सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीन को सम्भावित स्थलों पर सक्रिय अवस्था पर रखते हुए निगरानी रखना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।