ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर चैंपियन

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर चैंपियन

राज्य ओलंपिक खेलों में बागेश्वर का दबदबा रहा। जिले की ताइक्वांडो टीम ने 7 स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियन रही। बुधवार को बागेश्वर पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया...

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 14 Nov 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य ओलंपिक खेलों में बागेश्वर का दबदबा रहा। जिले की ताइक्वांडो टीम ने 7 स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियन रही। बुधवार को बागेश्वर पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

बुधवार को कोच कमलेश तिवारी और ललित नेगी ने बताया कि 10 से 13 नवंबर तक रुद्रपुर में राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। बागेश्वर की ताइक्वांडो टीम ने राज्य ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर 7 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो में हमेशा से ही बागेश्वर जनपद का स्थान प्रदेश में अव्वल रहा है। ओलंपिक खेलों में राज्य मे प्रथम स्थान पर रहने पर राजीव मेहता सचिव भारतीय ओलंपिक संघ, डीके सिंह सचिव उतराखंड ओलंपिक संघ, सीवीएस बिष्ट सचिव ताइक्वांडो एसोसिएशन उतराखंड, डीएम रंजना राजगुरु, एडीएम राहुल गोयल, जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, सीईओ हरीश रावत, विधायक चंदन राम दास, जिला पंचायत अध्यश हरीश ऐठानी, अनिल कार्की, दरवान परिहार, किरन नेगी, नरेश तलरेजा, ललित आर्या ने खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

--------------------

इन्होंने जीते पदक -

स्वर्ण पदक- रुचि कालाकोटी, प्रियंका रानी, गजेंद्र परिहार, साहिल मिश्रा, महेंद्र परिहार, पकंज दफौटी, जगदीश खत्री।

कांस्य पदक- जगदीश जोशी और नेहा थापा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें