ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर व बैजनाथ में खुलेगा जन औषधि केंद्र

बागेश्वर व बैजनाथ में खुलेगा जन औषधि केंद्र

जिला चिकित्सालय समेत बैजनाथ चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र शीघ्र स्थापित कर दिया जाएगा। रेडक्रास की अध्यक्ष व जिलाधिकारी के निर्देश पर रेडक्रास ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीएम रंजना के...

बागेश्वर व बैजनाथ में खुलेगा जन औषधि केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSun, 20 Aug 2017 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला चिकित्सालय समेत बैजनाथ चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र शीघ्र स्थापित कर दिया जाएगा। रेडक्रास की अध्यक्ष व जिलाधिकारी के निर्देश पर रेडक्रास ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीएम रंजना के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में स्थान के लिए सीएमएस से चर्चा के बाद प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया है। जबकि बैजनाथ में डीएम के निर्देश पर स्थान चयन किया गया। रेडक्रास के चेयरमैन अशोक लोहनी ने बताया कि स्थान की अनुमति मिलने के बाद लाइसेंस की कार्रवाई की जाएगी व दवाइयां मंगवा कर शीघ्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की कार्रवाई की जाएगी। इससे जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीके सक्सेना, सचिव दान सिंह, कोषाध्यक्ष बीएल वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें