ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरराज्य विद्यालयी खेलों में बागेश्वर का बेहतर प्रदर्शन

राज्य विद्यालयी खेलों में बागेश्वर का बेहतर प्रदर्शन

बागेश्वर। राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलों में पहली बार बागेश्वर जिले का प्रदर्शन बेहतर...

राज्य विद्यालयी खेलों में बागेश्वर का बेहतर प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 01 Nov 2023 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर। राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलों में पहली बार बागेश्वर जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है। विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने 13 पदक जीते हैं। यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि हाईजंप में हेमा ने एक तथा भाला क्षेपण में तीन, कृतिका ने गोला फेंक में दो, 800 व 1500 मीटर में तनुजा दानू, गोला फेंक में गीतांजलि,3000 मीटर दौड़ में राजा, 400 मीट की बाधा दौड़ में पवन, लंबी कूद में संतोष, वॉक रेस में चांदनी, 100 मीटर में देव कुमार,ऊंची कूद में काजल ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, चार सिल्वर व आठ बॉन्ज पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 28, 29, तथा 30 अक्टूबर को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज में खेली गई। इस मौके पर टीम के साथ टीम प्रभारी कुंदन कालाकोटी, ललित नेगी, कुलदीप वर्मा, राकेश बिष्ट, विपिन चौहान, पुष्पा धपोला, पूनम आर्या, गीता आर्या, प्रताप रावत मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बागेशवर पार्वती दास, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, राज्य मंत्री शिव सिह बिष्ट ,नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, जिला क्रीडा अधिकारी गुंजन वाला आदि ने खुशी जताई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें