ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर पहुंची बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली

बागेश्वर पहुंची बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली

बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशिला डोली यात्रा कोट भ्रामरी, बैजनाथ मंदिर होते हुए बाबा बागनाथ के धाम पहुंची। भक्तों ने डोली के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। मां के रूप में अवतरित देव डांगरों ने उन्हें...

बागेश्वर पहुंची बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 28 May 2019 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली यात्रा कोट भ्रामरी, बैजनाथ मंदिर होते हुए बागनाथ धाम पहुंची। श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। मां के रूप में अवतरित देव डांगरों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। यात्रा कांडा महाकाली मंदिर होते हुए चौकोड़ी पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को आगे प्रस्थान करेगी।

पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में जगदीशिला यात्रा का आयोजन किया जाता है। हर साल यह यात्रा करीब साढ़े दस हजार किमी के दायरे में विभिन्न धामों का भ्रमण करती है। इस साल यात्रा 17 मई को विशौन पर्वत से शुरू हुई थी। मंगलवार को सुबह आठ बजे देवाल से शुरू होकर ग्वालदम होते हुए गरुड़ के मां कोट भ्रामरी मंदिर पहुंची। वहां दर्शन कर यात्रा बैजनाथ धाम पहुंची। श्रद्धालुओं को दर्शन देकर देवी की डोली बागेश्वर पहुंची। यहां सरयू के पावन जल से बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला का अभिषेक कराया गया। उन्होंने बाबा बागनाथ के दर्शन किए। देव डांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीष दिए। डोली यात्रा संयोजक नैथानी ने बताया कि यात्रा को 19 साल पूरे हो गए हैं। इस साल 20वीं यात्रा है। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति और देवभूमि में एक हजार धामों का चिह्नीकरण करना है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, बंजर भूमि को आबाद करना, जड़ी-बूटी को प्रोत्साहन, संस्कृत भाषा का उन्नयन और पवित्र धामों में प्लास्टिक और पॉलीथिन को प्रतिबंधित कराने का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रा का समापन 12 जून को होगा। विशौन पर्वत पर गंगा दशहरा के दिन नीलागाड़ में स्नान, महारुद्र यज्ञ और कीर्तन भजन भी आयोजित किए जाएंगे। नगर में यात्रा का स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन रावल, प्रधान पुजारी भगत रावल, बाला दत्त तिवारी, भगत रावल, जगदीश उपाध्याय आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें