Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsApply the benefits of training in life Dhapola

प्रशिक्षण का लाभ जीवन में उतारेंः धपोला

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज कपकोट में महिला सषक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 6 Oct 2021 04:51 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण का लाभ जीवन में उतारेंः धपोला

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज कपकोट में महिला सषक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्रारंभ करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा धपोला ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण का दूरगामी लाभ होता है। उन्होंने इसका लाभ लेने की अपील की।

प्रशिक्षण का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने दीप जलाकर किया। दीपा धपोला ने प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. कुमार ने प्रषिक्षण आयोजित करने पर बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का काफी महत्व है, इसका ज्ञान प्रत्येक को होना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. पीके झा ने आभार व्यक्त करते हुए कम्प्यूटर के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें