ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरयातायात नियम तोड़ने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

यातायात नियम तोड़ने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

यातायात नियमों का पालन नहीं करना कई वाहन चालकों को भारी पड़ गया। एसडीएम, परविहन विभाग और पुलिस प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने कुल 25 वाहनों के...

यातायात नियम तोड़ने वालों पर चला प्रशासन का डंडा
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 20 Dec 2019 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

यातायात नियमों का पालन नहीं करना कई वाहन चालकों को भारी पड़ गया। एसडीएम, परविहन विभाग और पुलिस प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने कुल 25 वाहनों के चालान काटे और 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने कपकोट पुल और शामा-सौंग तिराहे पर गाड़ियों की चेकिंग की। इस दौरान 25 मैक्स गाड़ियों का ओवर लोडिंग इंश्योरेंस, परमिट, बिना डीएल, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट, हवाई चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने आदि में चालान किया गया। उनसे जुर्माने के तौर पर 45 हजार रुपये वसूले गए। वहीं ओवर लोडिंग में तीन ट्रकों का चालान कर नौ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। टीम ने 10 बाइकों का भी चालान किया। उन पर डीएल, हेलमट, ओवर स्पीड और दस्तावेज नहीं होने पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने बताया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए नियमित तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। टीम में एआरटीओ निखिल शर्मा, थानाध्यक्ष टीआर वर्मा भी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें