ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरपांच साल तक के 59 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित

पांच साल तक के 59 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के तत्वाधान में एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत...

पांच साल तक के 59 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 19 Oct 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के तत्वाधान में एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में पांच साल की आयु के 59.8 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं। वही 42.2 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं सहित और 15 से 20 साल के बच्चे 20 प्रतिशत एनीमिक हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश रावत ने कहा कि कार्यशाला से निश्चित रूप से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा ।कार्यशाला के दौरान कुपोषण को रोकने हेतु जन जागरूकता कर कुपोषण मुक्त होने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉ. जीतेश कुमार, डॉ. अनुभा कुमार, एएनएम, फार्मासिस्ट सहित पंचायत कपकोट के सभासद तनुज तिरुवा उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें