ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरखर्ककानातोली में 50 परिवार काट रहे अंधेरे में रात

खर्ककानातोली में 50 परिवार काट रहे अंधेरे में रात

क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी मार बिजली पर भी पड़ने लगी है। पोल और तार टूटने से खर्क कानातोली गांव में 50 परिवारों ने गुरुवार की रात अंधेरे में काटी। उन्होंने आपूर्ति सुचारू करने की...

खर्ककानातोली में 50 परिवार काट रहे अंधेरे में रात
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 17 Aug 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी मार बिजली पर भी पड़ने लगी है। पोल और तार टूटने से खर्क कानातोली गांव में 50 परिवारों ने गुरुवार की रात अंधेरे में काटी। उन्होंने आपूर्ति सुचारु करने की गुहार लगाई है। गुरुवार की रात शुरू हुई बारिश सुबह थमी। जिससे गांव की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि तारा और पोल गिरने की आशंका भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खर्क कानातोली, खर्कू, म्वैणधार आदि गांवों में रातभर बिजली नहीं रही। सुबह बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दोपहर तक भी कोई नुमाइंदा सेवा सुचारू करने नहीं पहुंचा। ग्रामीण दान सिंह, प्रताप सिंह, पार्वती देवी, कमला देवी, विमला देवी ने बताया कि गांव जंगल के बीच में बसे हुए हैं। बिजली नहीं होने से हिंसकी जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है। इधर ईई भाष्कर पांडे ने बताया कि आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश स्थानीय जेई को दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें