ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकपकोट में 27 और गरुड़ में हुई 30 एमएम बारिश

कपकोट में 27 और गरुड़ में हुई 30 एमएम बारिश

जिले में सोमवार की रात से मंगलवार सुबह तक भारी बारिश हुई। कपकोट क्षेत्र में बारिश का अधिक असर देखा गया। यहां की चार सड़कें मलबा आने और पेड़ गिरने से बंद हो गई। सरयू नदी में सिल्ट आने से लोगों को...

कपकोट में 27 और गरुड़ में हुई 30 एमएम बारिश
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 09 Jul 2019 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सोमवार की रात से मंगलवार सुबह तक भारी बारिश हुई। कपकोट क्षेत्र में बारिश का अधिक असर देखा गया। यहां की चार सड़कें मलबा आने और पेड़ गिरने से बंद हो गई। सरयू नदी में सिल्ट आने से लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ा।

सोमवार की शाम को जिले में बारिश शुरू हो गई थी। रात के समय तेज बारिश हुई। कपकोट और गरुड़ तहसील में मूसलाधार बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बागेश्वर में साढ़े सात मिमी, कपकोट में 27.50 और गरुड़ में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सरयू नदी का जलस्तर 865.90 और गोमती नदी का 862.75 मीटर रहा। फिलहाल दोनों नदियां खतरे के निशान 870.70 से नीचे बह रही हैं। वहीं, बैजनाथ झील का स्तर 1115.60 मीटर रहा। रात को हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जून माह में बारिश कम होने से रोपाई सहित अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। रात को हुई तेज बारिश खेत में रोपे गए धान के पौधो के लिए वरदान साबित होगी। जिन स्थानों में सिंचाई का प्रबंध नहीं है, वहां के लिए बारिश बड़ी राहत लेकर आई है। वहीं, कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। कपकोट और भराड़ी नगर में भी लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। -------------------

बागेश्वर में दिन में बढ़ी उमस

बागेश्वर। मंगलवार की सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम साफ होने से नगर के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे तक मौसम सामान्य था। जिसके बाद धूप निकलने के साथ उमस भी बढ़ने लगी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

-----------------

चार सड़कों पर आया मलबा

बागेश्वर। जिले में हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। कपकोट की तीन सड़कों पर मलबा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रात हुई बारिश से कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग किमी पांच में पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। जिसके चलते रोड करीब आठ घंटे तक बंद रही। 11 बजे तक रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से खोला जा सका। इधर, शोभाकुंड-पोथिंग रोड भी मलबा आने से बंद रहा। कपकोट-कर्मी रोड में रात को हुई बारिश से मलबा और चीड़ का पेड़ गिर गया। जिसे दोपहर तक साफ किया जा सका। पुल बाजार-रीठाबगड़ रोड में भी मलबा आने से यातायात दोपहर तक ठप रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बारिश में ही क्षेत्र की सड़कों की पोल खुल गई है। हल्की बारिश में जिस तरह से कई सड़कों के बंद होने की सूचना है, इससे आने वाले समय में हालात और भी अधिक खराब हो सकते हैं। -----------------------------

इनसेट कोट-

बारिश से कपकोट क्षेत्र की सड़कें बंद हो गई थी। जिन्हें संबंधित विभागों की मदद से खुलवा दिया गया है। अन्य किसी प्रकार के नुकसान की सूचना फिलहाल विभाग को नहीं मिली है।

- शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, बागेश्वर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें