ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में 10 दिन में 1205 वाहनों का चालान

बागेश्वर में 10 दिन में 1205 वाहनों का चालान

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ओवरस्पीड के खिलाफ पुलिस का दस दिवसीय अभियान समाप्त हो गया है। इस दौरान पुलिस ने यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले 1205 वाहनों का चालान कर एक लाख, 80 हजार 200...

बागेश्वर में 10 दिन में 1205 वाहनों का चालान
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 08 May 2019 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ओवरस्पीड के खिलाफ पुलिस का दस दिवसीय अभियान समाप्त हो गया है। इस दौरान पुलिस ने यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले 1205 वाहनों का चालान कर एक लाख, 80 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही 33 वाहन चालकों के डीएल और परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर के निर्देश के बाद कोतवाली और यातायात पुलिस ने 25 अप्रैल से दस दिवसीय अभियान चलाया। अभियान में कोतवाली पुलिस समेत थाना प्रभारी, निरीक्षक, प्रभारी यातायात प्रभारी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने पर एक, ओवर लोडिंग में दो, ओवर स्पीड में तीन, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर चार, वाहन चलाते वक्त फोन का प्रयोग करने और सड़कों पर अनाधिकृत रूप से खड़े पांच वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इतना ही नहीं उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की। पुलिस ने करीब 1205 वाहनों का चालान कर 1,80,200 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। जिसमें 1012 वाहनों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने, ओवर लोडिंग में 28, ओवर स्पीड में एक, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने में छह, चस्पा चालान 67, शराब पीकर वाहन चलाने में तीन और धारा 179(1) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 88 वाहनों चालान किया गया। अभियान के दौरान कुल 16 वाहन चालकों का डीएल और 17 वाहनों का परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए एआरटीओ को संस्तुति भेजी। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें