Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़B Ed Student Sparks Uproar at Exam Center After Being Denied Entry Police Called
एग्जाम सेंटर में नहीं घुसने दिया तो हंगामा करने लगी बीएड की छात्रा, बुलानी पड़ी पुलिस

एग्जाम सेंटर में नहीं घुसने दिया तो हंगामा करने लगी बीएड की छात्रा, बुलानी पड़ी पुलिस

संक्षेप: रुद्रपुर में छात्रा बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए देरी से एग्जाम सेंटर पहुंची तो उसे घुसने नहीं दिया गया। इस पर छात्रा भड़क गई और उसने छात्र नेताओं को बुला लिया। हंगामा होता देख पुलिस बुलानी पड़ी।

Mon, 15 Sep 2025 09:11 AMGaurav Kala रुद्रपुर
share Share
Follow Us on

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब छात्रा को एग्जाम सेंटर में घुसने से रोक दिया गया। लड़की ने छात्र नेताओं संग जमकर हंगामा किया और दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामला सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय का है। रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रा 45 मिनट देरी से पहुंची। एसबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एएन सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक कॉलेज पहुंचना था और परीक्षा 10 बजे शुरू हो गई थी। छात्रा 10:45 बजे कॉलेज पहुंची, जिसके चलते उसे परीक्षा देने नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में खोले जाएंगे आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केंद्रों की बदलेगी सूरत

छात्रा का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

इसके बाद छात्रा के साथ छात्र नेता नागेन्द्र गंगवार, अभय यादव, जसवीर गंगवार, रोमेश कुमार, गौरव शुक्ला आदि कॉलेज पहुंचे। प्राचार्य एएन सिंह ने बताया कि कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा होने के बावजूद छात्रा व छात्रनेता दीवार फांदकर परिसर में घुसे, जो नियमों के खिलाफ है।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि कॉलेज की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।