आयुष्मान भव: सरकारी अस्पतालों में भी 70% को नहीं मिला फ्री इलाज, वजह करेगी हैरान
- ऐसे में सरकार के आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। दिसंबर तक एसटीएच में 38 हजार मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए, जिसमें से करीब 27 हजार मरीज ऐसे थे जिन्हें आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिला।

सभी को आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज के सरकार के दावों के उलट सरकारी अस्पतालों में 70 प्रतिशत मरीजों को इससे इलाज नहीं मिल रहा है। जिस तरह से आयुष्मान कार्ड का पोर्टल काम करता है और अस्पतालों के पूरे स्टाफ का रवैया है, उससे भविष्य में भी उसकी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। \
कुमाऊं एवं उसके आसपास किसी मरीज की तकलीफ बढ़ने पर तीमारदार अमूमन कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लेकर पहुंचते हैं। लेकिन व्यवस्था ऐसी है कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद आखिरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज के लिए पैसा देना पड़ता है।
ऐसे में सरकार के आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। दिसंबर तक एसटीएच में 38 हजार मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए, जिसमें से करीब 27 हजार मरीज ऐसे थे जिन्हें आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिला।
एसटीएच हल्द्वानी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद सिंह तितियाल कहते हैं कि हमने स्टाफ को निर्देश दे रखे हैं कि भर्ती करने से पहले मरीज से आयुष्मान कार्ड की जानकारी अवश्य लें। कार्ड होने पर उसे रजिस्टर करें और नहीं होने पर उसका कार्ड बनवाएं। वार्डों में पोस्टर भी लगाए हैं। कभी मरीज का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होता है तो कभी पोर्टल हैंग होता है इसके चलते भी कार्ड लगाने में दिक्कत आती है।
निजी अस्पताल में नहीं चलता कार्ड
शहर के गिने-चुने अस्पतालों को छोड़ दें तो किसी भी निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होता है। निजी अस्पताल संचालकों का कहना है कि इसमें इलाज की दरें काफी कम हैं। जिन अस्पतालों में यह कार्ड चलता भी है तो वहां इलाज के लिए मरीज का पूरा पैसा खर्च करा दिया जाता है।
डॉक्टर ने नहीं लगाने दिया आयुष्मान कार्ड
हड्डी टूटने पर ओखलकांडा से इलाज के लिए एसटीएच पहुंचे 16 साल के सुनील के पिता को हड्डी के डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड नहीं लगाने के लिए कहा। आरोप है कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि बाहर से इंप्लाट खरीदकर लाएं तो ऑपरेशन जल्दी कर देंगे। चार दिन से अस्पताल में भर्ती बेटे को परेशान देख पिता टीकम सिंह 7 हजार रुपये का इंप्लांट बाजार से खरीदकर लाए, जिसके बाद ऑपरेशन हुआ। ऐसा खेल आएदिन कई मरीजों के साथ हो रहा है जिसके चलते उनका आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है।
बेस अस्पताल के हालत भी एसटीएच जैसे
आयुष्मान कार्ड से इलाज में हल्द्वानी के बेस अस्पताल की हालत भी एसटीएच जैसी है। इस अस्पताल में भी इस साल दिसंबर तक 9378 मरीज भर्ती हुए। इन भर्ती मरीजों में से मात्र 5683 मरीजों को आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिला। निशुल्क इलाज की उम्मीद में बेस अस्पताल पहुंचे इन मरीजों ने भी अपना पैसा खर्च कर इलाज कराया। इस संबंध में बेस अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ. केएस दताल का कहना है कि सभी भर्ती मरीजों का आयुष्मान कार्ड से इलाज हो, इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।