Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Amidst Cough syrup row Suspicion Rises Over Paracetamol Syrup Probe Ordered
बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप पर भी शक उठा, जांच के आदेश

बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप पर भी शक उठा, जांच के आदेश

संक्षेप: कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं को देखते हुए सरकार काफी सतर्क है। इस बीच बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप पर भी शक उठा है। ड्रग इंस्पेक्टरों ने जांच के आदेश दिए हैं।

Mon, 13 Oct 2025 07:32 AMGaurav Kala देहरादून, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में सरकार ने बच्चों के पैरासिटामोल सिरप को निगरानी के दायरे में लाते हुए सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच के निर्देश दिए हैं। स्टोर्स को चार साल से कम उम्र के बच्चों को यह सिरप बिना डॉक्टर के परामर्श के न देने को भी कहा गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एफडीए के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्य में चार साल से कम उम्र के बच्चों के पैरासिटामोल सिरप की भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को पैरासिटामोल सिरप की सैंपलिंग करने और इसका रिकार्ड भी मेनटेन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:अब उत्तराखंड में कफ सिरप पर शिकंजा! 12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए

उन्होंने बताया कि राज्य में लिए गए कफ सिरप के सैंपलों की रिपोर्ट आना शुरू हो गया है। अभी तक आठ सैंपल की रिपोर्ट आई है लेकिन कोई भी सैंपल फेल नहीं पाया गया है।

डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा दी तो कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एफडीए के अधिकारियों को मेडिकल स्टोर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी मेडिकल स्टोर डॉक्टर की पर्ची के बिना मरीजों को दवाई देते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एफडीए के अफसरों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए हैं। दवाई बेचने में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि बच्चों के प्रतिबंधित कफ सिरप की निगरानी के साथ ही अन्य दवाओं की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।