गजब यह तो हद है! घर के अंदर ही शराब की तस्करी देख पुलिस के उड़े होश
- इस दौरान टीम ने तलाशी के दौरान घर के भीतर बने गढ्ढों में अलग-अलग ब्राण्डों की देशी, अंग्रेजी शराब बरामद की है।
आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर रामनगर छोई के निकट मंगलवार को एक घर में छापेमारी की। इस दौरान एक घर में गड्डे बना कर छिपाई गई अवैध शराब बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल मीनाक्षी टम्टा के निर्देश पर हल्द्वानी व रामनगर की संयुक्त टीम ने छोई निवासी पप्पू गोस्वामी के घर में छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने तलाशी के दौरान घर के भीतर बने गढ्ढों में अलग-अलग ब्राण्डों की देशी, अंग्रेजी शराब बरामद की है। गढ्ढों से देशी शराब के 57 पव्वे, अंग्रेजी शराब 115 पव्वे बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।