ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबारिश के बाद भी टीका लगाने को युवाओं में दिखा उत्साह

बारिश के बाद भी टीका लगाने को युवाओं में दिखा उत्साह

तेज बारिश के बीच भी कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण में युवाओं में खास जोश देखने को मिला। तमाम केंद्रों में तेज...

बारिश के बाद भी टीका लगाने को युवाओं में दिखा उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 18 Jun 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में तेज बारिश के बीच भी कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण में युवाओं में खास जोश देखने को मिला। तमाम केंद्रों में तेज बारिश के बाद भी 18 से 44 साल के 943 लोग टीका लगाने केंद्र पहुंचे। जिन्हें कोविशील्ड की पहली डोज दी गई। जिसमें एचएम संस्थान में 44, रैमजे इंटर कॉलेज में 105, जीआईसी लमगड़ा में 79, जीआईसी गनाई चौखुटिया में 112, राइंका देवायल में 74, राइंका भिकियासैंण 50, एआईसी देघाट 52, पॉलीटैक्निक ताकुला 19, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट 140, प्राइमरी स्कूल सोमेश्वर 50, जीआईसी धौलछीना 33, नवोदय ताड़ीखेत 48, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत 137,इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के 41 लोग भी पहली डोज लगाने केंद्र पहुंचें। इधर 101 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें