Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsYouth Loses 88 000 in Work From Home Scam in Almora
वर्क फ्रॉम होम में नौकरी के झांसे में आया युवक

वर्क फ्रॉम होम में नौकरी के झांसे में आया युवक

संक्षेप: अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाने में एक युवक ने वर्क फ्राम होम नौकरी के झांसे में आकर 88000 रुपये गंवा दिए। 19 फरवरी को व्हाट्सएप पर मिले मैसेज में उसे फोक्सबिट एक्सचेंज का एचआर असिस्टेंट बताया गया। युवक को...

Sat, 6 Sep 2025 11:24 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। द्वाराहाट थाने में दर्ज हुए मुकदमे में एक युवक वर्क फ्रॉम होम की नौकरी के झांसे में आ गया। नतीजा निकला कि युवक 88000 रुपये की धनराशि गंवा दी। पुलिस के मुताबिक बूंगा द्वाराहाट निवासी युवक कहना था कि 19 फरवरी को उसे व्हाट्सएप में एक मैसेज आया। सामने वाले ने स्वंय को फोक्सबिट एक्सचेंज का एचआर असिस्टेंट बताते हुए वर्क फ्राम होम की नौकरी का ऑफर दिया। प्रतिदिन का पांच से 20 हजार रुपये के वेतन का झांसा दिया। लिंक भेजकर फाइव स्टार रेटिंग देने को कहा। शुरू में उन्हें कुछ रुपये भी मिलते रहे। इसके बाद साइबर ठग अलग-अलग लिंक भेजते रहा और काम के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि देता रहा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इससे पीड़ित का लालच बढ़ता ही चला गया। इस दौरान ऐसे कई मैसेज आए और युवक के खाते में रुपये भी आते रहे, लेकिन आंखरी बार साइबर ठग ने युवक को अपनी जाल में फंसाते हुए कुल 80000 रुपये का गबन कर दिया। तब जाकर युवक को ठगी का एहसास हुआ। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।