ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाएसएसजे परिसर के खेल मैदान में शुरू हुआ योग शिविर

एसएसजे परिसर के खेल मैदान में शुरू हुआ योग शिविर

कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना परिसर के योग विभाग का परिसर के खेल मैदान में निशुल्क योग शिविर शुरू हो गया। एक माह तक चलने वाले इस शिविर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। योग शिविर का...

एसएसजे परिसर के खेल मैदान में शुरू हुआ योग शिविर
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना परिसर के योग विभाग का परिसर के खेल मैदान में निशुल्क योग शिविर शुरू हो गया। एक माह तक चलने वाले इस शिविर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष ललित लटवाल, ग्राम प्रधान हरीश कनवाल, प्रकाश सती व हिमांशु मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन सम्पूर्ण भारत में योग के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भारत के प्रत्येक गांव में योग की अलख जगाने, स्वास्थ जीवन शैली व समाज को संगठित करने के लिए एक माह तक निशुल्क योग शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि योग विभाग को अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक जिले में दस हजार लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित लटवाल ने कहा कि भारत सरकार योग के प्रति गंभीर है। भारत सरकार योग के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। आज सम्पूर्ण विश्व अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाकर योग के महत्व को समझ रहा है। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए योग प्रशिक्षितों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान हरीश कनवाल ने ग्रामीणों से इस योग शिविर का लाभ उठाने की आहवान किया। कार्यक्रम में सभी को योग के विभिन्न आसनों को कराया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में हिमांशु मेहता, संदीप नयाल, प्रकाश कार्की, अजय कनवाल, प्रकाश मेहरा, भावना बगडवाल, निमिषा कनवाल, तनुजा कोश्यारी, दीपक पंत, आशीष कनवाल, पूजा पाठक, पुष्पा टाकुली, बबीता सामंत शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें