Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsYoga Ashram Celebrates Paramahansa Yogananda s Samadhi Day with Special Activities
समाधि दिवस पर पुस्तकों का वितरण हुआ
योगदा आश्रम में श्री श्री परमहंस योगानन्द जी का समाधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ध्यान और कीर्तन का आयोजन किया गया। आश्रम ने बच्चों को रंग, लेखनी और अमर चरित्र कथा की किताबें वितरित की। इसके अलावा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 8 March 2025 04:01 PM

योगदा आश्रम में गुरुदेव व संस्थापक श्री श्री परमहंस योगानन्द जी का समाधि दिवस मनाया गया। इस दौरान विशेष ध्यान, कीर्तन का आयोजन किया गया। योगदा आश्रम की ओर से सुरईखेत के राप्रावि बिठौली में बच्चों को रंग, लेखनी, अमर चरित्र कथा आदि पुस्तकों का वितरण हुआ। बता दें कि योगदा आश्रम की ओर से साल भर लोगों की मदद करने के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।