ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ानशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर जताई चिंता

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर जताई चिंता

अल्मोड़ा में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युसुफ पांडे और जिलाध्यक्ष स्वप्निल पांडे ने कहा है कि नशे के प्रचलन के...

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर जताई चिंता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 06 Jul 2017 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युसुफ पांडे और जिलाध्यक्ष स्वप्निल पांडे ने कहा है कि नशे के प्रचलन के चलते अराजकतत्व महिलाओं और स्कूली छात्राओं से लगातार अभद्रता कर रहे हैं। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि अराजक तत्व सुनसान इलाकों में लगातार अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। संगठन ने एसएसपी पी रेणुका देवी को पत्र देकर सुनसान जगहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें